विदेश से लौटे नागरिकों पर खुफिया विभाग की नजर
ग्रेटर नोएडा। नोएडा के सेक्टर-78 और सेक्टर-100 में कोरोना के दो मामले सामने के बाद खुफिया विभाग भी अलर्ट हो गया है। हाल ही में विदेश की यात्रा से लौटे नागरिक, विदेशी, एनआरआई की खुफिया विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जानकारी जुटा रहे हैं। इसके लिए एयरपोर्ट इंटीग्रेशन विभाग से जानकारी जुटाकर स्वास्थ्य विभाग को दी जा रही है। जिसके आधार पर स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम विदेश से लौटे लोगों का परीक्षण कर रही है।
अब तक देश में कोरोना संक्रमित जो मामले में सामने आए हैं। उसका कोई न कोई लिंक विदेश से लौटे व्यक्ति से है। ऐसे में संक्रमण को रोकने के लिए विदेश से लौटने वाले व्यक्तियों की निगरानी जरूरी हो गई है। चीन, इटली, अमेरिका, फ्रांस में कोरोना वायरस का प्रकोप अधिक रहा है। इसके चलते यहां से लोग अपने देश लौट रहे हैं या फिर दूसरे देश में पलायन करने में जुटे हैं। हालांकि, कई देश कोरोना प्रभावित देशों से आने वाले लोगों की वापसी पर प्रतिबंध लगा चुके हैं। वहीं, भारत समेत अन्य देश एहतियात बरत रहे हैं। सरकार और सभी सरकारी विभाग कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरत रहे हैं। पुलिस ने योजना तैयार कर अमल भी शुरू कर दिया है। ऐसे में खुफिया विभाग भी क्षेत्र में विदेश से लौटने या आने वाले नागरिकों की निगरानी व जानकारी जुटाने में जुट गया है।
जर्मनी से लौटे यात्री ने की प्रशंसा, वीडियो वायरल
ग्रेटर नोएडा। सोशल मीडिया पर 1.33 मिनट का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो बनाने वाला व्यक्ति बता रहा है कि वह जर्मनी से दिल्ली हवाई अड्डे पर लौटा। वहां से लौटे सभी लोगों को पुलिस-प्रशासन ने दिल्ली से 70 किमी दूर एक बहुमंजिला भवन में रखा है। यहां सभी बड़े अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद है। वहीं, लोगों को अलग-अलग साफ कमरे में रखा गया। हर यात्री को भारत सरकार की तरफ से नये कपड़े, टावल, चप्पल, बिस्तर, वाटर कूलर अन्य सभी जरूरत का सामान और स्वादिष्ट खाना उपलब्ध कराया गया है। वीडियो बनाने वाला व्यक्ति इस दौरान 102 नंबर एंबुलेंस, स्वास्थ्य विभाग की टीम और सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं के दृश्य भी दिखा रहा है। ब्यूरो
पुलिस ऑफिस से चौकी तक चौकस
सूरजपुर स्थित पुलिस ऑफिस से लेकर क्षेत्र के थाने व चौकियों में भी आल अधिकारी के निर्देश पर कोरोना वायरस से बचने के लिए एहतियात बरती जा रही है। पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं। पुलिस ऑफिस में मंगलवार को शीशे का मुख्य गेट बंद था। पूछने पर बताया गया कि छोटे रास्ते से आने वाले लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है। ताकि सभी को सैनिटाइजर का प्रयोग कराया जा सके। वहीं, क्षेत्र के थानों, चौकी और यातायात नियंत्रण में जुटे पुलिसकर्मी भी मास्क का प्रयोग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस लोगों को भी कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक कर रही है।