नोएडा में दो मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि
नोएडा। नोएडा में स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि की है। दोनों को ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में बने आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। वहीं, इनके परिजनों के सैंपल जांच के लिए नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल भेज दिए गए हैं। अब तक विभाग तीन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि कर चुका है।
सीएमओ डॉक्टर अनुराग भार्गव ने बताया कि सेक्टर-100 स्थित एक सोसाइटी में एक महिला 14 मार्च को फ्रांस से घर लौटी थी। इसके बाद उसकी तबियत खराब हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने महिला का सैंपल जांच के लिए भेजकर आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती करा दिया था। वहीं, सेक्टर-78 स्थित सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति में वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। वह फेज-2 स्थित कंपनी में काम करता था। इटली से वापस आए इसी कंपनी के निदेशक में कुछ दिनों पहले वायरस की पुष्टि हुई थी। वह निदेशक के संपर्क में था। इसके अलावा कंपनी के तीन अन्य कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। महिला और दूसरे पीड़ित को ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया हैं। सोमवार देर रात इनकी रिपोर्ट आई थी। सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर गई थी। इन दोनों के संपर्क में करीब 10 लोग थे, इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। इनमें महिला के संपर्क 6 और दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आए 4 लोग शामिल हैं। सीएमओ ने बताया कि दोनों सोसाइटियों को आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर सैनिटाइज कराया जा रहा है। साथ ही निवासियों की भी स्क्रीनिंग की जा रही है। सोसाइटी के निवासियों से अपील की गई है कि वह विभाग की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
बाहरियों के आने पर लगाई रोक
सेक्टर-78 की सोसाइटी के अपार्टमेंट एसोसिएशन ने का कहना है कि निवासियों से अपील की गई है कि वह घरेलू सहायिका, दुकानदार, डिलीवरी बॉय समेत बाहरियों के प्रवेश पर रोक लगा दें। साथ ही सभी को घर में रहने की सलाह दी गई है। लोगों से अपील की है कि इस स्थिति में घबराए नहीं, सावधानी बरतें।