बंदी के बाद भी गेट बंद कर कराई जा रही तीन स्कूलों में पढ़ाई

 


बंदी के बाद भी गेट बंद कर कराई जा रही तीन स्कूलों में पढ़ाई


जेवर। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रदेश सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को 2 अप्रैल तक बंद करने का आदेश दिया है। बावजूद इसके जेवर में मंगलवार को तीन स्कूल खुले रहे। गेट बंद कर परीक्षा कराई जा रही थी। सूचना मिलते ही खंड शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त मुद्गल ने टीम के साथ छापा मारकर स्कूल की छुट्टी कराई। साथ ही प्रबंधक और प्रधानाचार्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जेवर कस्बे में ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल का गेट बंद कर परीक्षा कराई जा रही थी। सरस्वती शिशु मंदिर में प्रथम तल पर बच्चों की परीक्षा हो रही थी। वहीं, न्यू ड्रीम पब्लिक स्कूल में जब तक टीम पहुंची तब तक विद्यार्थी वहां से जा चुके थे। तीनों विद्यालयों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी कर उच्च अधिकारियों को कार्रवाई की सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशों का पालन नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साथ ही जिन स्कूलों का संचालन मिलेगा उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।