शिविर लगाकर हुई नल-जल योजना की समीक्षा
राजनगर प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को शिविर लगाकर नल-जल योजना के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। बीपीआरओ भारत भूषण गुप्ता ने मुखिया, वार्ड सदस्य व पंचायत सचिव के साथ संवाद स्थापित कर वार्ड वाइज नलजल योजना का जायजा लिया। इस दौरान कई जगहों पर राशि उठाव के बाबजूद योजना अधूरी रहने की बात सामने आयी। वहीं कई जगहों पर वार्ड क्रियान्वयन समिति के खाता में राशि ट्रांसफर करने में लेटलतिफी बरते जाने की भी शिकायतें मिली। जिसके बाद बीपीआरओ ने सभी लोगों से नलजल योजना की महत्ता को समझने की अपील की। फिर पूर्व से चल रहे सभी नलजल योजना को 29 फरवरी तक हरहाल में पूर्ण करने को कहा। साथ ही पेयजल सप्लाई कार्य भी सुनिश्चित करने की बात कही। वहीं नलजल योजना का देखभाल करने के लिए वार्ड स्तर पर अनुरक्षण बहाल करने को कहा गया। अवसर पर मुखिया बालेश्वर यादव, शेखर सुमन, राजेश भंडारी, अजीत कुमार राय, अरुण चौधरी, सविता कुमारी, मुकेश पासवान, सुजनकांत ठाकुर, गुणानंद प्रसाद, चंदन कुमार, दिवाकर कुमार, संतोष कुमार, पंस रामसेवक चौधरी, कुशेश्वर पासवान, राम नारायण राय,जेई अवनीश कुमार व सोहन कुमार समेंत काफी संख्या में वार्ड सदस्य भी उपस्थित थे।
नल जल योजना के काम की हो उच्चस्तरीय जांच:
बाबूबरही। कुल्हड़िया पंचायत में नल जल योजना का काम मात्र बरदाहा गांव में दिख रहा है। वहां इसका उपयोग लोग कर रहे हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए मुखिया के प्रतिद्वंद्वी पूर्व जिप सदस्य भोगेंद्र यादव ने कहा कि इस योजना के काम की उच्चस्तरीय जांच हो। सही और गलत सब सामने आएंगे। उससे पहले डीएम स्तर से कार्रवाई के लिए आदेश दिया