बीएसएनएल के 1600 बकायेदारों को नोटिस
बीएसएनएल द्वारा मधुबनी, झंझारपुर एवं बेनीपट्टी में 8 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के आदेश पर न्यायालय परिसर में लगाया जाएगा। पुराने लैंडलाइन, पीसीओ, भीपीटी के विपत्रों का विशेष छुट के साथ निपटारा किया जाएगा। और विपत्र जमा किया जाएगा। उक्त बातें जिला दूरसंचार प्रबंधक सुमन कुमार झा ने दी है। बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर मधुबनी में 600, बेनीपट्टी में 500 तथा झंझारपुर में 500 बकायेदार उपभोक्ताओं को नोटिस भेजा गया है। जिसमें क्रमश: 3544154 रुपये, 4736599 रुपये एवं 1071218 रुपये बकाया है। राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित नहीं होने वाले उपभोक्ताओं पर तीन चरणों में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। पहले चरण में 50 हजार तक या उससे उपर, दूसरे चरण में 20 हजार तक या उससे उपर तथा तीसरे चरण में 10 हजार तक या उससे अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।